सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर(विविध)4

प्राचीन,मध्यकालीन एवं आधुनिक भारत,ऐतिहासिक लड़ाइयां,अर्थव्यव्स्था,जलवायु,विज्ञान,कंप्यूटर पर आधारित प्रश्न एवं उनके उत्तर।
HOME
Q.फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक
कौन थे।
- सुभाष चंद्र बोस

Q.रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब हुआ— 20 सितंबर, 1949

Q.दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ— 6 जून, 1966

Q.रुपए का तीसरी बार अवमूल्यन कब हुआ— 1 जुलाई, 1991

Q.विदेशों में स्थित विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा में भारतीय बैंकों द्वारा रखे गए खाते को क्या कहते हैं— नोस्ट्रो एकाउंट्स

Q.भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस पर आधारित है— थोक मूल्य सूचकांक

Q.सकल घरेलू (जीडीपी) में कृषि एवं संबंध क्षेत्र का हिस्सा कितना है—13.67 प्रतिशत

Q.रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है— अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर

Q.खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है— जून-जुलाई

Q.खरीफ की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं— ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, मूँगफली, अरहर आदि

Q.जायद की फसलों को कब पैदा किया जाता है— मार्च से जुलाई के मध्य

Q. जायद की फसलों में कौन-सी फसलें आती है— तरबूज, खरबूज, ककड़ी तथा पशुचारा

Q. व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं— कपास, गन्ना, तिलहन, चाय, जूट तथा तंबाकू

Q.भारत में सर्वाधिक मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन होता है— चावल

Q.देश में कृषि के अंतर्गत किस तरह के उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है— नाइट्रोजन युक्त

Q.विश्व में मशालों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक देश है— भारत

Q.रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा

Q.काली चाय का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश कौन-सा है— भारत

Q.भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है— पहला

Q.कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा
Q.कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में कौन-सा देश पहले स्थान पर है— ब्राजील
Q.. अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— तीसरा

Q. ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम कब शुरू किया गया— 1970

Q.‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे— डॉ. वर्गीज कूरियन

Q. मोती देने वाली मछलियाँ कहाँ पकड़ी जाती हैं— मन्नार की खाड़ी

Q.सर्वाधिक समुद्री मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती हैं— गुजरात

Q.ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है— पश्चिम बंगाल

Q.कुल मछली उत्पादन में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है— पश्चिम बंगाल

Q.श्वेत क्रांति किससे संबंधित है—दूग्ध उत्पादन से

Q.पीली क्रांति किससे संबंधित है— तिलहन उत्पादन से

Q.रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था।
- मुहम्मदशाह को

Q. ईरान का नेपोलियन किसे कहा गया।
- नादिरशाह को

Q.मुगल दरबार में आने वाला प्रथम
अंग्रेज कौन था।
- कैप्टन हॉकिन्स

Q.गुरुमुखी लिपी का आरंभ किसने किया।
- गुरु अंगद ने

Q.खालसा पंथ की स्थापना किसने की।
- गुरु गोविन्द सिंह ने

Q.फोर्ट विलियम कॉलेज
की स्थापना किसने की।
- लार्ड वेलेजली ने

Q.भारत में पहली बार सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की।
- लार्ड डलहौजी ने

Q.अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना किसने की।
- लॉर्ड मेयो

Q.भारत के उद्धारक की संज्ञा किसे दी गई।
- लॉर्ड रिपन

Q.शिमला समझौता कब हुआ।
- 1945 ई.

Q. 73वें संविधान संशोधन के तहत् पंचायतों के लिए कितने विषय आरक्षित किए गये हैं?
Ans....29

Q.73वें संविधान संशोधन में पंचायती राज को कितने भागों में बांटा गया है?
Ans....तीन
*********************†***************
                            राजस्थान विशेष
*********************†***************

Q. सबसे पहले कौनसे राज्य में सहकारी किसान कार्ड दिया गया?
Ans....राजस्थान में

Q.प्राचीन राजस्थान में सैन्य व्यवस्था के तहत् 'रावत' था?
Ans....घुड़सवार सेनानायक

Q. किस ग्रंथ में राजपूतों की उत्त्पति अग्निकुण्ड से मानी गई है?
Ans....चंदबरदाई की रचना पृथ्वीराज रासो में

Q.सती प्रथा पर सबसे पहले रोक लगाने वाली राजस्थानी रियासत कौनसी थी?
Ans....अलवर

Q.राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कब हुई?
Ans....1919 में

Q. राजपूताना पीपुल्स कांफ्रेस का आयोजन किस रियासत द्वारा किया गया?
Ans....मारवाड़ रियासत द्वारा

Q.बीकानेर दिवस कब मनाया गया?
Ans....1944

Q. 1303 ई. के चित्तौड़ आक्रमण के समय कौनसा कवि अलाऊद्दीन खिलजी के साथ मौजूद था?
Ans....अमीर खुसरो

Q. भील आन्दोलन के दौरान किस स्थान पर ब्रिटिश सेना द्वारा गोलियां चलाई गई?
Ans....मानगढ़ (बांसवाड़ा)

Q. करौली प्रजामण्डल के संस्थापक कौन हैं?
Ans....मुंशी त्रिलोकचन्द माथुर

Q. बांगड़ सेवा मंदिर से सम्बन्धित है?
Ans....भोगीलाल पण्ड्या

Q. जलालुद्दीन खिलजी ने किस दुर्ग के बारे में कहा कि 'मैं ऐसे 10 दुर्गों को मुसलमान के एक बाल के बराबर भी नहीं समझता।'?
Ans....रणथम्भौर दुर्ग

Q.जैता एवं कूंपा मारवाड़ के किस शासक के सेनापति थे?
Ans....मालदेव

Q.भोमठ आन्दोलन से सम्बन्धित है?
Ans....मोतीलाल तेजावत

Q. भारत का प्रथम संगठित किसान आन्दोलन कौनसा था?
Ans....बिजोलिया किसान आन्दोलन (1897-1941)

Q.चित्तौडग़ढ़ में विद्या प्रचारणी सभा की स्थापना किसके द्वारा की गई?
Ans....हरिभाई किंकर व विजयसिंह पथिक

Q. 'राजपूताना हेराल्ड' समाचार - पत्र का प्रकाशन कहां से शुरू हुआ?
Ans....अजमेर से

Q. अलवर प्रजामण्डल की स्थापना कब हुई?
Ans....1938

Q.ख्यातों के अनुसार बीकानेर के राजा रायसिंह को 'राजपूताने का कर्ण' की उपाधि किसके द्वारा दी गई?
Ans....मुंशी देवीप्रसाद

Q.जयपुर में जनचेतना का सूत्रपात सर्वप्रथम किसने किया?
Ans....अर्जुनलाल सेठी

Q.राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या किस जनजाति की है?
Ans....मीणा

Q.'लीला-मोरिया' संस्कार आदिवासियों की किस प्रथा से जुड़ा है?
Ans....विवाह

Q.पर्यावरण के लिए न्यौछावर होने वाला संत है?
Ans....जाम्भोजी

Q.'साँपों का देवता' किस लोकदेवता को माना जाता है?
Ans....गोगाजी

Q.भील जनजाति में शादी के समय वर पक्ष द्वारा वधू पक्ष को दी जाने वाली रकम कहलाती है?
Ans....नोतरा

Q.राजस्थान में कौनसी जाति राजा-महाराजाओं के बच्चों को दूध पिलाने के लिए जानी जाती है?
Ans....गुर्जर

Q.भील जनजाति अपने आप को किसका वंशज मानती है?
Ans....महादेव

Q.किशनगंज व शाहबाद में सहरिया जनजाति का कितना प्रतिशत पाया जाता है?
Ans.... 99.20 प्रतिशत

Q.राजस्थान में सर्वाधिक बाल विवाहों का आयोजन होता है?
Ans....आखातीज

Q.दासी को पत्नी के रूप में मानने के बाद उसे क्या कहा जाता था?
Ans....पासवान, पड़दायत अथवा खवासन

Q.राजस्थान में 'पत्थरमार' होली के लिए प्रसिद्ध है?Ans....बाड़मेर

Q. ऊँट की खाल से बनी वस्तु कहलाती है?
Ans....कोपी

Q. ऊँटों की खाल पर सोने-चांदी से कलात्मक अंकन कहलाता है?
Ans....उस्ता कला

Q. मध्यकालीन राजस्थान में सामाजिक बुराईयों को दूर करने में प्रमुख योगदान किसने दिया?
Ans....दादूदयाल

Q.सहरिया जनजाति का प्रसिद्ध मेला कौनसा है?
Ans....सीताबाड़ी का मेला

Q. बेणेश्वर मेला कौनसे माह में भरता है?
Ans....माघ पूर्णिमा को

Q.'बढ़ार' (एक प्रकार का सामूहिक भोज) का आयोजन होता है?
Ans....विवाह के अवसर पर

Q.जवाहरात का कार्य किस श्रेणी में आता है?
Ans....हस्तशिल्प

Q. राजस्थान में मथानिया स्थान (जोधपुर जिला) पर स्थित ऊर्जा परियोजना का आधार है?
Ans....सौर ऊर्जा

Q.राजस्थान की प्रमुख नकदी फसल है?
Ans....कपास

Q.'काजरी' (केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान) राजस्थान में कहाँ स्थित है?
Ans....जोधपुर

Q.देश में राजस्थान किस फसल का सबसे बड़ा उत्पादक है?
Ans....बाजरा

Q. राजस्थान वित्त निगम की स्थापना कब हुई?
Ans....सन् 1955

Q.राजस्थान में सीसा-जस्ता सान्द्र के उत्पादन से सम्बन्धित क्षेत्र हैं?
Ans....जावर (उदयपुर)

Q.राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल है?
Ans....3,42,239 वर्ग कि.मी.

Q.राजस्थान में ब्रह्मखेड़ा (गुजरात सीमा) से खेतड़ी तक अरावली पर्वतमाला की लम्बाई है?
Ans....550 कि.मी.
***********************†************



अगला पृष्ठ(Next Page)                              पिछला पृष्ठ(Back Page)

और ज्यादा जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे-----
करेंट अफेयर्स (राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम की नवीनतम जानकारी)
 सामान्य ज्ञान  प्रश्नोत्तर(विविध)
ऑनलाइन वर्क कैसे प्राप्त करें
सामान्य अंक गणित विथ सिंपल ट्रिक्स
महत्वपूर्ण वेबसाइट(महत्वपूर्ण संस्थाओं के वेब एड्रेस)
सामान्य अध्ययन (भारतीय,संविधान,इतिहास,भूगोल,अर्थव्यव्स्था, विज्ञान् आदि का विषय वार सामग्री)

प्रतिशतता(PERCENTAGE) विथ ट्रिक्स

 अत्यंत महत्व्पूर्ण प्रश्न(परीक्षा की दृष्टि से) प्रश्न:-अगर 15 सेबों का क्रय मूल्य 12 सेबों के क्रय मूल्य के बराबर हो तो लाभ प्रतिश...