शुक्रवार, 9 सितंबर 2016

ऑनलाइन वर्क ONLINE WORK (ऑ न लाइन वर्क कैसे प्राप्त करें)

यहां कुछ वेबसाइट के नाम एवं उनके ऑनलाइन कार्य की प्रकृति के बारे में विस्तार हिंदी में विवरण दिया जा रहा है आशा है आप इससे लाभान्वित होंगे।

(1) अपने खुद के ब्लॉग की शुरुआत करें-: इसके लिए आप www.blogspot.com पर जाकर फ्री में अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं।आपका ब्लॉग जितना इफेक्टिव एवं दमदार होगा आप उतनी ही कमाई कर सकते हैं। अर्थात जितना क्लिक उतनी ही आमदनी तो देर किस बात अगर आप क्रिएटिव माइंडेड हैं और यह काम पसंद है तो शुरू हो जाएँ।
ब्लॉग तैयार होने के बाद आपको google के Ad Sense पर अपना एक खाता बनाना पड़ेगा और उसके बाद google द्वारा विज्ञापनों को आपके ब्लॉग पर दिखाया जायेगा जिस पर per click के हिसाब से आप कमाई कर सकते हैंअर्थात जितना क्लिक उतनी ही कमाई।
(2) आप YouTube चैनल्स की शुरुआत करके भी कमाई कर सकते हैं। आप अपना खुद का कोई भी वीडियो,टेलीफिल्म,ट्यु टोरिअल,रेसिपी आदि वीडियो कैमरा या मोबाइल कैमरा से तैयार कर youtube.com पर youtube channel setting में चैनल क्रिएट करके उसे अपलोड कर कमाई कर सकते हैं।
आपका वीडियो जितने लोगों द्वारा यूट्यूब चैनल पर देखा जायेगा आपकी आमदनी उतनी ही बढ़ती जायेगी।
यह बहुत ही आसान है
(3) अमेज़न एसोसिएट एफिलिएट मार्केटिंग-: अगर आपका अपना वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप amazon associates affiliate marketing program द्वारा इसका लिंक अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर क्रिएट करके भी रेफरल सिस्टम द्वारा कमाई कर सकते हैं।मतलब अगर इस क्रिएटेड लिंक द्वारा कोई अमेज़न के वेबसाइट से कुछ खरीदता है तो अमेज़न इसके एवज़ में आपको कमीशन देती है।
इसके लिए आपको अमेज़न के वेबसाइट पर जाकर Amazon Associate के लिए sign up करना पड़ेगा।
वेबसाइट का एड्रेस-www.amazon.com
(4) क्लिक फोटो एंड अर्न मनी-: अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो आप इससे भी कमाई कर सकते हैं। बस आपको निचे दिए गए कुछ वेबसाइट पर sign up करना है और अपने फोटो को उसपर अपलोड करना है।
अब अगर कोई आपके उस उपलोडेड फोटो को खरीदता है तो उससे आपको आमदनी होती है। यह आमदनी लगभग $2 से $5 प्रति डॉलर फोटो तक होतो है।
कुछ वेबसाइट के नाम-:
Fotolia.com
Alamy.com
istockphoto.com
Getty Images.com आदि कुछ ऐसे ही वेबसाइट हैं जहां आप अपना फोटो अपलोड करके कमाई कर सकते हैं।
(5) आन लाइन सर्वे- नीचे कुछ आन लाइन करनेवाली वेबसाइट के नाम दिए जा रहे हैं जहां आप साइन अप् करके कमाई कर सकते हैं।
अधिकांश आनलाइन सर्वे करनेवाली कंपनी या वेबसाइट पर सर्वे लगभग $1 से $10 डॉलर तक पे करती है।वहीँ कुछ गिफ्ट कार्ड्स या मोबाइल रिचार्ज आदि के रूप में भी पे करती है।
ऐसे कुछ वेबसाइट हैं-
ipoll
mysurvey
E-poll
SpringboardAmerica
Paidviewpoint आदि
और ज्यादा जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे-----
करेंट अफेयर्स (राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम की नवीनतम जानकारी)
 सामान्य ज्ञान  प्रश्नोत्तर(विविध)
ऑनलाइन वर्क कैसे प्राप्त करें
सामान्य अंक गणित विथ सिंपल ट्रिक्स
महत्वपूर्ण वेबसाइट(महत्वपूर्ण संस्थाओं के वेब एड्रेस)
सामान्य अध्ययन (भारतीय,संविधान,इतिहास,भूगोल,अर्थव्यव्स्था, विज्ञान् आदि का विषय वार सामग्री)
(6) ऑनलाइन टीचिंग- अगर आप ऑनलाइन टीचिंग के शौकीन हैं तो यहां कुछ reputed online tutoring websites के नाम दिए जा रहे हैं जहां आप साइन अप् करके ऑनलाइन ट्यूटर बन सकते हैं और समय के साथ काफी कमाई कर सकते हैं।
ऐसे ही कुछ ऑनलाइन टीचिंग वेबसाइट हैं-
e-Tutor.com
Tutor.com
SmarThinking.com आदि।
(7) क्वेश्चन एंड आंसर साईट- यहां कुछ ऐसे question and answer website के नाम दिए जा रहे हैं जहां आप पूछे गए किसी भी question का पूरा जवाब देकर डॉलर में कमाई कर सकते हैं।
ऐसे ही कुछ वेबसाइट के नाम हैं-
JustAnswer.com
webAnswer.com
Ether.com आदि।
(8) PTC वेबसाइट- बहुत सारे ऐसे भी वेबसाइट हैं जो पर क्लिक के आधार पर डॉलर में पे करती है।ऐसे ही कुछ वेबसाइट का वेब एड्रेस यहां दिया जा रहा है जहां आप साइन अप् करके Ad पर क्लिक करके काफी कमाई कर सकते हैं।
Swagbuck.com
Mypoints.com
InboxDollers.com आदि।
(9) खुद का मोबाइल एप डेवलप करें-आजकल बहुत सारे ऑनलाइन एप मेकर टूल्स हैं जिसकी सहायता से आप अपना मोबाइल एप तैयार कर सकते हैं। जैसे-android app maker ,iosapp maker आदि। इसे तैयार करके आप इसकी डौनलोडिंग प्राइस तय कर इसे एप स्टोर या एंड्राइड प्ले स्टोर पर अपलोड कर कमाई कर सकते हैं।
(10) फेसबुक पेज द्वारा प्रोडक्ट की मार्केटिंग-आप अपना आकर्षक फेसबुक पेज क्रिएट करके अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं।
(11) माइक्रो जॉब वेबसाइट-यहां आपको वेबसाइट द्वारा छोटा-2 वर्क दिया जाता है जिसे पूरा करना पड़ता है।जैसे-बिल तैयार करना,डेटा एंट्री करना आदि।
कुछ वेबसाइट जो माइक्रो जॉब प्रोवाइड करती हैं-
Microworker.com
Clickworker.com
oneSpace.com
mTurk.com आदि।
(12) Write Article and earn hudge money(आर्टिकल लिखें और पैसे कमाएं)-बहुत सारे ऐसे वेबसाइट हैं जहाँ आप आर्टिकल लिखकर भी डॉलर में कमाई कर सकते हैं। इसके लिए अलग-2 वेबसाइट द्वारा अलग-2 रेट निर्धारित किया गया है। कुछ ऐसे ही वेबसाइट हैं-
Afineparent.com
Travelblog.viator.com
Cracked.com
Metroparent.com
Sitepoint.com
Ecommerceinsiders.com
Webhggerz.com
Listverse.com आदि। ये सभी वेबसाइट प्रति लेख लगभग 50 से200 तक पे करती है।
और ज्यादा जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे-----
करेंट अफेयर्स (राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम की नवीनतम जानकारी)
 सामान्य ज्ञान  प्रश्नोत्तर(विविध)
ऑनलाइन वर्क कैसे प्राप्त करें
सामान्य अंक गणित विथ सिंपल ट्रिक्स
महत्वपूर्ण वेबसाइट(महत्वपूर्ण संस्थाओं के वेब एड्रेस)
सामान्य अध्ययन (भारतीय,संविधान,इतिहास,भूगोल,अर्थव्यव्स्था, विज्ञान् आदि का विषय वार सामग्री)

             

प्रतिशतता(PERCENTAGE) विथ ट्रिक्स

 अत्यंत महत्व्पूर्ण प्रश्न(परीक्षा की दृष्टि से) प्रश्न:-अगर 15 सेबों का क्रय मूल्य 12 सेबों के क्रय मूल्य के बराबर हो तो लाभ प्रतिश...