प्राचीन,मध्यकालीन एवं आधुनिक भारत,ऐतिहासिक लड़ाइयां,अर्थव्यव्स्था,जलवायु,विज्ञान,कंप्यूटर पर आधारित प्रश्न एवं उनके उत्तर।
HOME
भारत
*****प्रश्न एवं उनके उत्तर*****
*****संस्थापक*****
*ब्रह्मा समाज – राजाराममोहन राय
*आर्य समाज – स्वामी दयानंद सरस्वती
*दीन-ए-इलाही, मनसबदारी प्रथा – अकबर
*भक्ति आंदोलन – रामानुज
*सिख धर्म – गुरु नानक
*बौद्ध धर्म – गौतमबुद्ध
*जैन धर्म – महावीर स्वामी
*इस्लाम धर्म की स्थापना, हिजरी सम्वत – हजरत मोहम्मद साहब
*पारसी धर्म के प्रवर्तक – जर्थुष्ट
*शक सम्वत – कनिष्क
*मौर्य वंश का संस्थापक – चन्द्रगुप्त मौर्य
*न्याय दर्शन – गौतम
*वैशेषिक दर्शन – महर्षि कणाद
*सांख्य दर्शन – महर्षि कपिल
*योग दर्शन – महर्षि पतंजली
*मीमांसा दर्शन – महर्षि जैमिनी
*रामकृष्ण मिशन – स्वामी विवेकानंद
*गुप्त वंश का संस्थापक – श्रीगुप्त
*खालसा पन्थ – गुरु गोविन्द सिंह
*मुगल साम्राज्य की स्थापना – बाबर
*विजयनगर साम्राज्य की स्थापना – हरिहर व बुक्का
*दिल्ली सल्तनत की स्थापना – कुतुबुद्दीन ऐबक
*सतीप्रथा का अंत – लॉर्ड विलियम बेंटिक
*आंदोलन : असहयोग,सविनय अवज्ञा, खेडा, चम्पारन, नमक, भारत छोडो – महात्मा गाँधी
*हरिजन संघ की स्थापना – महात्मा गाँधी
*आजाद हिंद फ़ौज की स्थापना – रास बिहारी बोस
*भूदान आंदोलन – आचार्य विनोबा भावे
*स्वराज पार्टी की स्थापना – पंडित मोतीलाल नेहरु
*गदर पार्टी की स्थापना – लाला हरदयाल
*बारदोली आंदोलन – वल्लभभाई पटेल
*इंडियन एसोशिएशन की स्थापना – सुरेन्द नाथ बनर्जी
*ओरुविले आश्रम की स्थापना- अरविन्द घोष
*विश्व भारती विश्व विद्यालय की स्थापना – रवीन्द्रनाथ टैगोर
*दास प्रथा का उन्मूलन – अब्राहम लिंकन
*चिपको आंदोलन – सुंदर लाल बहुगुणा
*ऑल इण्डिया वीमेन्स कांफ्रेंस की स्थापना – श्रीमती कमला देवी
*भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना – एम०एन० राय
*नेशनल कांफ्रेंस की स्थापना – शेख अब्दूल्ला
*आनन्दवन की स्थापना – बाबा आम्टे
*रेडक्रॅ।स की स्थापना --हेनरी ड्यूनेट
**********************************
* पाषाण युग- 70000 से 3300 ई.पू
*मेहरगढ़ संस्कृति 7000-3300 ई.पू
* सिन्धु घाटी सभ्यता- 3300-1700 ई.पू
* हड़प्पा संस्कृति 1700-1300 ई.पू
* वैदिक काल- 1500–500 ई.पू
* प्राचीन भारत - 1200 ई.पू–240 ई.
* महाजनपद 700–300 ई.पू
* मगध साम्राज्य 545–320 ई.पू
* सातवाहन साम्राज्य 230 ई.पू-199 ई.
* मौर्य साम्राज्य 321–184 ई.पू
* शुंग साम्राज्य 184–123 ई.पू
* शक साम्राज्य 123 ई.पू–200 ई.
* कुषाण साम्राज्य 60–240 ई.
* पूर्व मध्यकालीन भारत- 240 ई.पू– 800 ई.
* चोल साम्राज्य 250 ई.पू- 1070 ई.
* गुप्त साम्राज्य 280–550 ई.
* पाल साम्राज्य 750–1174 ई.
* प्रतिहार साम्राज्य 830–963 ई.
* राजपूत काल 900–1162 ई.
* मध्यकालीन भारत- 500 ई.– 1761 ई.
* दिल्ली सल्तनत - 1206–1526 ई.
* ग़ुलाम वंश - 1206-1290 ई.
* ख़िलजी वंश - 1290-1320 ई.
* तुग़लक़ वंश - 1320-1414 ई.
* सैय्यद वंश - 1414-1451 ई.
* लोदी वंश - 1451-1526 ई.
* मुग़ल साम्राज्य - 1526–1857 ई.
* दक्कन सल्तनत - 1490–1596 ई.
* बहमनी वंश - 1358-1518 ई.
* निज़ामशाही वंश - 1490-1565 ई.
* दक्षिणी साम्राज्य - 1040-1565 ई.
* राष्ट्रकूट वंश - 736-973 ई.
* होयसल साम्राज्य - 1040–1346 ई.
* ककातिया साम्राज्य - 1083-1323 ई.
* विजयनगर साम्राज्य - 1326-1565 ई.
* आधुनिक भारत- 1762–1947 ई.
* मराठा साम्राज्य 1674-1818 ई.
* सिख राज्यसंघ 1716-1849 ई.
* औपनिवेश काल 1760-1947 ई.
**************************************
*पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ?
Ans 23.50 डिग्री
*सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है ?
Ans पांचवां
*पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना है ?
Ans 12756 किलोमीटर ।
*इसका ध्रुवीय व्यास कितना है?
Ans 12714 किलोमीटर है ।
*पृथ्वी अपने अक्ष पर किस दिशा में धूमती है ?*
Ans पश्चिम से पूरब
*पृथ्वी अपनी धुरी का चक्कर किस रफ्तार से और कितने समय में पूरा करती है ?
Ans 1610 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकेंड में ।
*पृथ्वी की किस गति से दिन और रात होता है ?
Ans घुर्णन
*पृथ्वी की किस गति से साल बनते हैं ?
Ans परिक्रमण
*सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
Ans 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे ।
*पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ?
Ans सौर वर्ष
*प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?
Ans 6 घंटे
*आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी शुक्र ग्रह के समान है
*पृथ्वी पर पानी की उपस्थिति के कार इसे नीला ग्रह भी कहा जाता है
* सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकट का तारा कौन-सा है
Ans प्रॉक्सिमा सेंचुरी
* पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह चंद्रमा है।
*चंद्रमा की सतह और उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान सेनेनोलॉजी कहलाता है।
*चंद्रमा पर धूल के मैदान को शान्ति सागर कहते हैं ।
*चंद्रमा को जीवाश्म ग्रह भी कहा जाता है ।
*चंद्रमा किसकी रोशनी से चमकता है ?
Ans सूर्य
*चंद्रमा पर पाए जाने वाले चट्टानों में टाइटेनियम की मात्र सबसे अधिक है।
*पृथ्वी से चंद्रमा का 57 प्रतिशत भाग दिखाई देता है ।
*चंद्रमा धरती की परिक्रमा एवं घुर्णन 27 दिन 8 घंटे में पूरा करता है।
*चंद्रमा का सबसे ऊंचा पर्वत लीबनिट्ज पर्वत है।
*चंद्रमा पर सबसे पहले पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग एवं सर एडविन एल्डिन थे।
*चंद्रमा पर 21 जुलाई 1969 में अंतरिक्ष यात्रियों ने पहुंचने में सफलता पाई ।
*चंद्रमा पर पहली बार पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री यान अपोलो-11था।
*दीर्घ व्रित्तीय कक्षा में पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है।
*उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा सूर्य के केंद्र से गुजरती है, इसे एपसाइड रेखा कहते हैं ।
*3 जनवरी को सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है जिसे उपसौरिक कहते हैं ।
*जुलाई को पृथ्वी सूर्य से कुछ दूर चली जाती है इसे अपसौरिक कहते हैं ।
*अक्षांश ग्लोब पर पश्चिम से पूरम की ओर खींची गई काल्पनिक रेखा है, जिसे अंश में प्रदर्शित किया जाता है
*विषुवत रेखा को शून्य अंश की स्थिति माना जाता है ।
*देशान्तर रेखा- यह ग्लोब पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची जाने वाली काल्पनिक रेखा है ।
*किसी स्थान का समय देशान्तर रेखाओं के आधार पर किया जाता है।
*दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी गोरे कहलाती है।
*जब कभी दिन के समय सूर्य तथा पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य की चमकती सतह चंद्रमा की वजह से दिखाई नहीं पड़ती है, इसे सूर्यग्रहण कहते हैं ।
*पूर्ण सूर्यग्रहण अमावस्या के दिन होता है।
*जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है, इसे चंद्रग्रहण कहते हैं ।
*पूर्ण चंद्रग्रहण पूर्णिमा की रात में होता है।
*180 डिग्री देशांतर रेखा अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहलाती है।
*अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा आर्कटिक सागर, चुकी सागर, बेरिंग स्ट्रेट और प्रशांत महासागर से होकर गुजरती है।
*ग्रीनविच मीन टाइम 0 डिग्री देशांतर पर होता है।
*ग्रीनविच मीन टाइम ग्रीनलैंड,नार्वेजियन सागर,ब्रिटेन,फ्रांस,स्पेन,अल्जीरिया, माले,बुर्कीना फासो,घाना और दक्षिणी अटलांटिक सागर से होकर गुजरता है।
*पुरे विश्व को 24 टाइम जोन में विभाजित किया गया है।
*भारत में 82.30 डिग्री पूर्वी देशांतर को मानक समय माना गया है।
*************************************
खेल और खिलाड़ी
*भारत में सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम कौन सा हैं? इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम दिल्ली
*विजेन्द्र कुमार सिंह किस खेल से संबंधित हैं?मुक्केबाज़ी (बॉक्सिंग)
*आगा ख़ाँ कप का संबंध किस खेल है?
हॉकी
*जीव मिल्खा सिंह, ज्योति रंधावा व टाइगर वुड किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?
गोल्फ
*शार्ट कॉर्नर, टाई ब्रेकर व पेनेल्टी स्ट्रोक किस खेल सम्बन्धित हैं?
हॉकी
*देवधर ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?
क्रिकेट
*ब्रेस्ट स्ट्रोक किस खेल से संबंधित है?
तैराकी
*सोमदेव देवबर्मन किस खेल से संबंधित हैं?
लॉन टेनिस
*भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
हॉकी
*प्रथम ओलंपिक खेल किस वर्ष आयोजित किये गये थे?
1896 (एथेंस, ग्रीस)
*भारत में फेडरेशन कप किस खेल से संबंधित है? Ans फुटबॉल
*सॉकर किस खेल का दूसरा नाम है?
फुटबॉल
*ओलपिंक खेलों में पदक जीतने वाली प्रथम महिला खिलाड़ी कौन है?
कर्णम मल्लेश्वरी
*कौन सी भारतीय महिला खिलाड़ी पायली एक्सप्रेस के नाम से जानी जाती है?
Ans पी. टी. उषा
*भारत ने अंतिम बार ओलंपिक खेलों में हॉकी का स्वर्ण पदक कब जीता था?
Ans 1980 में (मॉस्को)
*एशेज क्रिकेट श्रृंखला किन दो देशों के बीच खेली जाती है?
आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड
*संदीप सिंह किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?
हॉकी
*किस मैगज़ीन को क्रिकेट की बाइबिल कहा जाता है? Ans विज़डन
*क्रिकेट से संबंधित प्रसिद्ध पुस्तक ‘क्रिकेट माई स्टाइल’ के लेखक कौन हैं?
कपिल देव
*वाटर पोलो में खिलाड़ियों की संख्या होती है?
7
*शतरंज का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है? भारत
*क्रिकेट खेल की शुरुआत किस देश में हुई?
इंग्लैंड
*‘सनी डेज’ नामक चर्चित पुस्तक किसकी है?
सुनील गावस्कर
*निम्न में से किस खेल मैदान का आकार सबसे बड़ा होता है?
पोलो
*वानखेड़े स्टेडियम कहाँ अवस्थित है?
मुम्बई
*सुभाष चंद्र बोस खेल संस्थान कहाँ अवस्थित है? पटियाला
*राधामोहन का संबंध किस खेल से है?
पोलो
*‘यूरो कप’ किस खेल से संबंधित है?
फ़ुटबॉल
*भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे?
Ans सी. के. नायडू
*राष्ट्रमंडल खेलों का प्रथम आयोजन कब हुआ?
Ans 1930
*थॉमस कप किस खेल से संबंधित है?
बैडमिंटन
*‘टर्बिनेटर’ के नाम से किस खिलाड़ी को जाना जाता है?
हरभजन सिंह
*विम्बलडन जूनियर खिताब जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी कौन हैं?
सानिया मिर्ज़ा
*'द्रोणाचार्य पुरस्कार’ की शुरुआत किस वर्ष हुई?
Ans 1985
*बटर फ़्लाई शब्द किस खेल से संबंधित है?
Ans तैराकी
*बाराबती स्टेडियम कहाँ अवस्थित है?
Ans कटक
*आयरन शब्द किस खेल से संबंधित है?
Ans गोल्फ़
*मैराथन दौड़ की दूरी कितनी होती है
Ans 26 मील, 385 गज
*‘बेटन कप’ किस खेल से संबंधित है?
Ans हॉकी
*हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की आत्मकथा का क्या नाम है?
Ans गोल
*जसपाल राणा का संबंध किस खेल से है?
Ans निशानेबाज़ी
*भारत ने ओलम्पिक खेलों में सर्वप्रथम भाग किस वर्ष लिया?
Ans 1928 में. एमस्टरडम ओलम्पिक
*निम्नलिखित में से किस खेल की टीम में महिला तथा पुरुष दोनों खिलाड़ी होते हैं?
Ans कार्फ़बॉल
*किस वर्ष भारत ने ओलम्पिक खेलों में हॉकी का पहला स्वर्ण पदक जीता?
Ans 1928 ई.
*चाइनामैन शब्द किस खेल से संबंधित है?
Ans क्रिकेट
*मैराथन दौड़ में कितने किमी. की दूरी तय करनी होती है?
Ans 42.195 किमी.
*एजरा कप किस खेल से संबंधित है?
Ans पोलो
*ओलम्पिक ध्वज पर अंकित पाँच छल्ले किसके प्रतीक हैं?
Ans पाँच महाद्वीपों के
*एशियाई खेलों का उद्देश्य क्या है?
Ans हमेशा आगे की ओर
*ओलम्पिक शब्द ‘ओलम्पस’ से आया है, जो एक नाम है
Ans पर्वत का
*सानिया मिर्ज़ा का संबंध किस खेल से है?
Ans लॉन टेनिस
*एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की महिला कौन हैं?
Ans डिकी डोल्मा
*एशियाई खेल पहली बार कहाँ आयोजित हुए?
Ans नई दिल्ली
*सुदीरमन कप किस खेल से संबंधित है?
Ans बैडमिंटन
*साल्ट लेक स्टेडियम कहाँ स्थित है?
Ans कोलकाता
*विश्व में ‘क्रिकेट का मक्का’ के नाम से जाना जाता है? Ans लॉर्ड्स
*किस महाद्वीप में अब तक एक भी बार ओलम्पिक खेल का आयोजन नहीं हुआ है?
Ans अफ़्रीका
* खिलाड़ी को ‘हॉकी का जादूगर’ कहा जाता है?
Ans मेजर ध्यानचंद को
************************************
$$कुछ महत्व्पूर्ण वंश एवं उनके संस्थापक$$
• हर्यक वंश का संस्थापक - बिम्बिसार
• नन्द वंश का संस्थापक - महापदम नन्द
• मौर्य साम्राज्य के संस्थापक - चन्द्रगुप्त मौर्य
• गुप्त वंश के संस्थापक - श्रीगुप्त
• पाल वंश के संस्थापक - गोपाल
• पल्लव वंश के संस्थापक - सिंहविष्णु
• राष्ट्रकूट वंश के संस्थापक - दन्तिदुर्ग
• चालुक्य ( वातापी) वंश के संस्थापक - पुलकेशिन प्रथम
• चालुक्य ( कल्याणी) वंश के संस्थापक - तैलप-द्वितीय
• चोल वंश के संस्थापक - विजयालय
• सेन वंश के संस्थापक - सामन्तसेन
• राजपूत वंश के संस्थापक - अग्निकुल सिद्धांत
• गुर्जर प्रतिहार वंश के संस्थापक - हरिश्चंद्र
• चौहान वंश के संस्थापक - वासुदेव
• परमार वंश के संस्थापक - भोज
• चंदेल वंश के संस्थापक - नन्नुक
• गुलाम वंश के संस्थापक - कुतुबुद्दीन ऐबक
• ख़िलजी वंश के संस्थापक - जलालुद्दीन फिरोज ख़िलजी
• तुगलक वंश के संस्थापक - गयासुद्दीन तुगलक
• सैयद वंश का संस्थापक - खिज्र खान
• लोदी वंश का संस्थापक - बहलोल लोदी
• विजयनगर साम्राज्य की स्थापना - हरिहर एवं बुक्का
• बहमनी साम्राज्य की स्थापना - हसन गंगू
• मुगल वंश के संस्थापक - बाबर
***********************************
***********************************
$$$$राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण दिवस$$$$
@. लुईस ब्रेल दिवस – 4 जनवरी
@. विश्व हास्य दिवस – 10 जनवरी
@. राष्ट्रिय युवा दिवस – 12 जनवरी
@. थल सेना दिवस – 15 जनवरी
@. कुष्ठ निवारण दिवस – 30 जनवरी
@. भारत पर्यटन दिवस – 25 जनवरी
@. गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी
@. अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क एवं उत्पाद दिवस - 26 जनवरी
@. सर्वोदय दिवस – 30 जनवरी
@. शहीद दिवस – 30 जनवरी
@. विश्व कैंसर दिवस – 4 जनवरी
@. रोज डे– 12 फरवरी
@. वेलेंटाइन डे– 14 फरवरी
@. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस – 21 फरवरी
@. केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस – 24 फरवरी
@. राष्ट्रिय विज्ञानं दिवस – 28 फरवरी
@. राष्ट्रिय सुरक्षा दिवस – 4 मार्च
@. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस – 8 मार्च
@. के०औ०सु० बल की स्थापना दिवस – 12 मार्च
@. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस – 15 मार्च
@. आयुध निर्माण दिवस – 18 मार्च
@. विश्व वानिकी दिवस – 21 मार्च
@. विश्व जल दिवस – 22 मार्च
@. विश्व मौसम विज्ञानं दिवस – 23 मार्च
@. राममनोहर लोहिया जयंती – 23 मार्च
@. विश्व टी०बी० दिवस – 24 मार्च
@. ग्रामीण डाक जीवन बिमा दिवस – 24 मार्च
@. बांग्लादेश का राष्ट्रीय दिवस– 26 मार्च
@. विश्व स्वास्थ दिवस – 7 अप्रैल
@. अम्बेदकर जयंती – 14 अप्रैल
@. विश्व हीमोफीलिया दिवस – 17 अप्रैल
@. विश्व विरासत दिवस – 18 अप्रैल
@. पृथ्वी दिवस – 22 अप्रैल
@. विश्व पुस्तक दिवस – 23 अप्रैल
@. विश्व श्रमिक दिवस – 1 मई
@. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस – 3 मई
@. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस – 8 मई
@. विश्व रेडक्रॉस दिवस – 8 मई
@. अंतर्राष्ट्रीय थैलीसिमिया दिवस – 8 मई
@. राष्ट्रिय प्रौधोगिकी दिवस – 11 मई
@. विश्व संग्रहालय दिवस – 18 मई
@. विश्व नर्स दिवस – 12 मई
@. विश्व परिवार दिवस – 15 मई
@. विश्व दूरसंचार दिवस – 17 मई
@. आतंकवाद विरोधी दिवस – 21 मई
@. जैविक विविधिता दिवस – 22 मई
@. माउन्ट एवरेस्ट दिवस – 29 मई
@. विश्व तम्बाकू रोधी दिवस – 31 मई
@. विश्व पर्यावरण दिवस – 5 जून
@. विश्व रक्तदान दिवस – 14 जून
@. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति स्थापना
दिवस – 6 जून
@. विश्व शरणार्थी दिवस – 20 जून
@. राष्ट्रिय सांख्यिकी दिवस – 29 जून
@. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना दिवस – 1 जुलाई
@. विश्व जनसंख्या दिवस – 11 जुलाई
@. कारगिल स्मृति दिवस – 26 जुलाई
@. विश्व स्तनपान दिवस – 1 अगस्त
@. विश्व युवा दिवस – 12 अगस्त
@. स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त
@. राष्ट्रिय खेल दिवस – 29 अगस्त
@. ध्यानचन्द्र का जन्म दिवस – 29 अगस्त
@. शिक्षक दिवस – 5 सितम्बर
@. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस – 8 सितम्बर
@. हिंदी दिवस – 14 सितम्बर
@. विश्व-बंधुत्व एवं क्षमा याचना दिवस – 14 सितम्बर
@. अभियंता दिवस – 15 सितम्बर
@. ओजोन परत रक्षण दिवस – 16 सितम्बर
@. RPF की स्थापना दिवस – 20 सितम्बर
@. विश्व शांति दिवस – 21 सितम्बर
@. विश्व पर्यटन दिवस – 27 सितम्बर
@. लाल बहादुर शास्त्री जयंती – 2 अक्टूबर
@. अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस – 2 अक्टूबर
@. विश्व प्रकृति दिवस – 3 अक्टूबर
@. विश्व पशु-कल्याण दिवस – 4 अक्टूबर
@. विश्व शिक्षक दिवस – 5 अक्टूबर
@. विश्व वन्य प्राणी दिवस – 6 अक्टूबर
@. वायु सेना दिवस – 8 अक्टूबर
@. विश्व डाक दिवस – 9 अक्टूबर
@. जयप्रकाश जयंती – 11 अक्टूबर
@. विश्व खाद्य दिवस – 16 अक्टूबर
@. संयुक्त राष्ट्र दिवस – 24 अक्टूबर
@. इंदिरा गाँधी की पुण्य तिथि – 31 अक्टूबर
@. विश्व सेवा दिवस – 9 नवम्बर
@. रा० विधिक साक्षरता दिवस – 9 नवम्बर
@. बाल दिवस – 14 नवम्बर
@. विश्व मधुमेह दिवस – 14 नवम्बर
@. राष्ट्रिय पत्रकारिता दिवस – 17 नवम्बर
@. विश्व व्यस्क दिवस – 18 नवम्बर
@. विश्व टेलीविजन दिवस – 21 नवम्बर
@. विश्व मांसाहार निषेध दिवस – 25 नवम्ब
@. विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस – 26 नवम्बर
**************************************
**************************************
Q.केंद्रीय सांख्यिकी संगठन ने राष्ट्रीय आय का आकलन करने के लिए सम्पूर्ण अर्थवयवस्था को कितने छेत्रों में बांटा है?------ 14 छेत्रों में।
Q.प्राथमिक छेत्र के अंतर्गत आता है------ --कृषि,वानिकी,मतस्य एवं खनन ।
Q.द्वितीयक सेक्टर के अंतर्गत आता है---- विनिर्माण , --निर्माण,विद्युत एवं गैस तथा जलापूर्ति
Q.तृतीयक सेक्टर के अंतर्गत आता है --- बैंकिंग,बीमा ,व्यवसायिक सेवाएं ,संचार आदि ।
नोट:-- यह सेक्टर सेवा छेत्र भी कहलाता है ।
Q.भारत में राष्ट्रीय वर्ष के आंकड़े आधारित है--- 1 अप्रैल से 31 मार्च(वित्तीय वर्ष)
Q.किसी देश के निवासियों के आर्थिक स्थिति में परिवर्तन को दर्शाती है ----प्रति वयक्ति राष्ट्रीय आय
Q.भारत के तटीय भाग की लंबाई है। ----6100 km
Q.भारत का अंतिम बिंदु पूर्व,पश्चिम,उत्तर एवं साउथ में कहाँ-2 स्थित है।
--पूर्व में वालांगु(अरुणाचल प्रदेश)
--पश्चिम में सरक्रीक(गुजरात)
--उत्तर में इंदिरा काल(जम्मू और कश्मीर राज्य में स्थित
--साउथ में इंदिरा पॉइंट(ग्रेट निकोबार में स्थित)
**********†******†********†********
विश्व प्रसिद्ध घास के मैदान एवं उनसे सम्बंधित देश
**********************************
सवाना घास का मैदान --------------------------अफ्रीका
वेल्ड घास के मैदान----------------------साउथ अफ्रीका
डॉउन्स घास का मैदान-----------------------ऑस्ट्रॉलिया
कम्पोज घास का मैदान--------------------------ब्राज़ील
पम्पास घास का मैदान-------------------------अर्जेंटीना
लानोस घास का मैदान----------वेनेजुएला + कोलंबिया
स्टेपी घास का मैदान---------चीन+एशिया+रूस+यूक्रेन
*************************************
Q.एशिया में छेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा एवं सबसे छोटा देश कौन सा है --सबसे बड़ा देश चीन व सबसे छोटा देश मालदीव है।
Q.विश्व का सर्वाधिक जनसँख्या घनत्व वाला देश है =सिंगापुर
Q.एशिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है और किस देश में है =यांगतिसिक्यांग (चीन)
Q.विश्व की सबसे बड़ी आंतरिक झील का नाम क्या है =कैस्पियन सागर
Q.एशिया में विश्व की सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित खारे पानी की झील है। --पैगांग झील(तिब्बत)
Q.विश्व् की सबसे गहरी झील -- बैकाल झील
Q.विश्व में सर्वाधिक रबर उत्पादित करने वाला देश है --थाईलैंड
Q.भारत का कुदरती बंदरगाह है- ~ कांडला(गोआ)
Q.धरती या किसी अन्य ग्रह की उसकी कक्षा में वैसे
स्थिति जब वह सूर्य से निकटतम हो कहलाता है--
~ पेरिहिलियन
Q.जब धरती सूर्य एवं चंद्रमा के बीच आती है यह स्थिति कहलाती है- ~चंद्रग्रहण
Q.मानव शरीर का सबसे वयस्त अंग है- दिल(हृ दय)
Q.निरपेक्ष शून्य तापमान पर अणुओं की गतिज ऊर्जा हो जाती है- शून्य
Q.तत्व के परमाणु में प्रोटोन और न्यूट्रॉन की संख्या का योग कहलाता है- मॉस संख्या
Q.इलेक्ट्रान की खोज की थी- जे.जे. थॉम्सन
Q.स्काउट एवं गाइड के संस्थापक थे- बेड न पावेल
Q.क्रोमोसोम पाया जाता है - न्यूक्लिअस में
Q.प्रथम अभाज्य संख्या है- 2
Q.भारत की पहली पर्वतरोहि जो माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ी- बछेन्द्री पाल
Q.जब चंद्रमा सूर्य एवं पृथ्वी के बीच आ जाता है वह स्थिति कहलाता है- सूर्य ग्रहण
Q.संयुक्त राष्ट्र या यूनाइटेड नेशन्स नाम किस अमेरिकी राष्ट्रपति के द्वारा प्रदान किया गया- फ्रेंकलिन डी रूज़वेल्ट
Q.किसने वीटो पॉवर का सबसे अधिक बार इस्तेमाल किया है- सोवियत संघ
Q.संयुक्त रास्ट्र संघ की स्थापना हुई- 24 oct. 1945
Q.कितने डिग्री पर सेंटीग्रेड एवं फॉरेनहाइट का तापमान समान होता है- 40 डिग्री पर
Q.भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला हैं- इंदिरा गांधी
Q.सूर्य के बाहरी परत को कहा जाता है- प्रकाश मंडल
Q.शून्य और दशमलव प्रणाली की धारणा प्रस्तुत की- -आर्यभट्ट ने
Q.गुरु नानक का जन्म स्थल है - तलवंडी
Q.भारत का पाइलट रहित टारगेट एयरक्राफ्ट है Ans. निशांत
Q.भारत का सबसे पुराना अखबार है Ans. बंगाल गज़ट
Q.गोलकुंडा की खदान किस राज्य में स्थित है? Ans.कर्णाटक
Q.सर्वाधिक मैंगनीज उत्पादक राज्य कौन सा है? Ans.ओडिसा
Q.थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना किस शहर में हुई थी? Ans.न्यूयॉर्क
Q.पुलित्ज़र पुरस्कार किस छेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया जाता है ? Ans. पत्रिकारिता में
Q.पृथ्वी का औसत घनत्व कितना है ? Ans. 5.5ग्राम/घन मीटर
Q.पृथ्वी के निचे प्रति 32 मीटर गहराई में जाने पर तापमान में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है ? Ans. 1 डिग्री सेल्सियस
Q.किसने पहले बताया की पृथ्वी गोल है? Ans. पाइथागोरस ने
Q.सर्वप्रथम किसने कहा की पृथ्वी नारंगी के सामान है ? Ans. सर आइजक न्यूटन ने
***********************************
वनों के प्रकार
***********************************
1.उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन(Tropical)--यह वन विषुवत रेखीय व उष्ण कटिबन्ध में पाये जाते हैं। यहां 200 cm से अधिक वर्षा होती है। यहां चौरी पत्ती वाले पेड़ पाये जाते हैं।
2.उष्ण कटिबंधीय अर्ध पतझड़ वन-- यहां 150 cm. से कम वर्ष होती है। इस वन के मुख्य पेड़ हैं-साल,सागवान,बांस आदि।
3.विषुवत रेखीय वन :-ये वन वृक्ष एवं झाड़ियों का मिश्रण हैं। यहां के मुख्या पेड़ हैं- जैतून,कॉर्क,ओक आदि।
4.टैग वन :-- ये सदाबहार वन हैं। यहां के पेड़ों की पत्तियां नुकीली होती हैं।
5.टुण्ड्रा वन:-- ये हमेशा बर्फ से ढंकी रहती हैं। गर्मियों में यहां मॉस एवं लइकन उगते हैं।
6.पर्वतीय वन:-- ये भी चौड़ी पत्ती वाले शंकुधारी वन हैं।
*************************************
Q.गृह जिनका अपना कोई उपग्रह नहीं है। Ans. बुद्ध एवं शुक्र
Q.कागजी मुद्रा की शुरुआत भारत में कब हुई? Ans. 1862 ईस्वी में।
Q.अष्टांगिक मार्ग का प्रतिपादन किसने किया था ? Ans. बुद्ध ने।
Q.गुप्त वंश की स्थापना किसने की थी ? Ans. चन्द्रगुप्त प्रथम ने।
Q.महान आर्यभट्ट थे एक Ans. गणितज्ञ एवं खगोलविज्ञानी
Q.कौवाली का जनक माना जाता है। Ans.आमिर खुसरो को
Q.हुमायूँ का मकबरा दिल्ली में किस मुग़ल शासक ने बनवाया था ? Ans. अकबर ने।
Q.राजराजेश्वर मंदिर कहाँ स्थित है। तंजावुर(तंजौर)में।
Q.पुस्तक नील दर्पण के लेखक कौन हैं ? Ans.दिन बंधू मित्र।
Q.गीतांजलि एक्सप्रेस किन दो शहरों के बीच चलती है। Ans. हावड़ा से मुम्बई के बीच।
Q.रेलवे स्टाफ कॉलेज कहाँ स्थित है ? Ans. बड़ोदरा(गुजरात) में।
Q.गोपीनाथ बोर्डोलियो हवाई अड्डा कहाँ स्थित है ? Ans. गुवाहाटी में।
Q.भरतनाट्यम नृत्य का सम्बन्ध किस राज्य से है ? Ans. तमिलनाडु राज्य से।
Q.सातों समुद्र तैरने वाली भारत की प्रथम महिला ? Ans. बुला चौधरी
Q.मनुष्य ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया।
Ans. तांबा
Q.भारत का भूगोल नामक पुस्तक किसने लिखी।
Ans. टॉलमी
Q.सुभाष चंद्र बोस का सर्वप्रथम नेताजी किसने कहा था।
Ans. एडोल्फ हिटलर
Q.महात्मा गांधी को अधनंगा फकीर किसने कहा था।
Ans. चर्चील
Q.बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस आंदोलन के बाद प्रदान की थी।
Ans. बारदोली सत्याग्रह
Q.जय हिंद का नारा किसने दिया था।
Ans. सुभाष चंद्र बोस
Q.‘भारत को तलवार के बल पर विजित किया गया है, और तलवार के बल ही इसकी रक्षा की जाएगी’ यह कथन है।
Ans. लॉर्ड एल्गिन
Q.जनवरी 1879 में ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया को किस उपाधी से सम्मानित करने के लिए दिल्ली दरबार का आयोजन किया गया।
Ans. कैसर-ए-हिंद
Q.चौदहवीं लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे।
Ans. सोमनाथ चटर्जी
Q.सरिस्का में बाघों के विलुप्त होने की घटना की जांच हेतु केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में कार्यदल बनाया है।
Ans. सूनीता नारायण
Q.पहली लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे।
Ans. गणो वासुदेव मावलंकर, एम अनंतशयनम आयंगर
Q.प्रथम लोकसभा का गठन कब हुआ था।
Ans. 6 मई 1952
Q.विदेशों के लिए भारतीय राजदूतों को नियुक्त कौन करता है।
Ans. राष्ट्रपति
Q.राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत दी गई है।
Ans. अनुच्छेद72
Q.झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे।
Ans. जे.बी.कृपलानी
Q.संविधान निर्माण की प्रक्रिया में कुल कितना समय लगा।
Ans. दो वर्ष, 11 माह, 18 दिन
Q.संविधान सभा का गठन कब किया गया।
Ans. जुलाई 1946
Q.अभ्रक के उत्पादन में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है।
Ans. प्रथम
Q.देश में सर्वाधिक सोना किस राज्य से प्राप्त होता है।
Ans. कर्नाटक
Q.आधुनिक ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ कब हुआ।
Ans. 1896 ई.
Q.भारतीय ओलम्पिक परिषद की स्थापना कब हुई।
Ans. 1924 ई.
Q.ओलम्पिक मशाल जलाने की प्रथा कब से शुरू हुई।
Ans. 1928 ई. (एम्सटर्डम ओलम्पिक)
Q.ओलम्पिक खेलों का टीवी पर विस्तृत प्रसारण कब से शुरू हुआ।
Ans. 1960 ई. से
Q.राष्ट्रमंडल खेलों की शुरूआत कब से हुई।
Ans. 1930 ई.
Q.भारत ने पहली बार कब राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लिया।
Ans. 1934 ई. (दूसरे राष्ट्रमंडल खेल)
Q.एशियाई खेल का प्रारंभ कब व कहां हुआ।
Ans. 4 मार्च 1951 ई. को नई दिल्ली में
Q.क्रिकेट खेल का जन्मदाता कौनसे देश को माना जाता है।
Ans. इंग्लैंड
Q.फुटबॉल खेल का जन्म कहां हुआ।
Ans. इंग्लैंड
Q.वॉलीबॉल का जन्म किस देश में माना जाता है।
Ans. संयुक्त राज्य अमेरीका
Q.आधुनिक गोल्फ की सर्वप्रथम शुरूआत कहां हुई।
Ans. स्कॉटलैंड
Q.अमेरीका का राष्ट्रीय खेल कौनसा है।
Ans. बेसबॉल
Q.सांड युद्ध कौनसे देश का राष्ट्रीय खेल है।
Ans. स्पेन
Q.चीन का राष्ट्रीय खेल कौनसा है।
Ans. टेबल टेनिस
Q.क्रिकेट कौनसे देश का राष्ट्रीय खेल है।
Ans. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया
Q.भूटान का राष्ट्रीय खेल कौनसा है।
Ans. तीरंदाजी
Q.बैडमिंटन कौनसे देश का राष्ट्रीय खेल है।
Ans. मलेशिया
Q.पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल कौनसा है।
Ans. हॉकी
Q.घुड़सवारी खेल के मैदान का क्या कहा जाता है।
Ans. एरीना
Q.साइकिलिंग के मैदान का क्या कहा जाता है।
Ans. वेलोड्रम
Q.भारत की आकृत्ति है ?
उत्तर - चतुष्कोणीय
Q.भारत में सबसे पहले सूर्योदय होता है ?
उत्तर -अरूणाचल प्रदेश में
Q.भारत के पूर्वी घाट को कहा जाता है ?
उत्तर - कोरोमंडल तट
Q.भारत के पश्चिमी घाट को कहा जाता है ?
उत्तर - मालाबार तट
Q.भारत में कुल नगरों की संख्या है ?
उत्तर - 516
भारत की सबसे ऊँची चोटी है ?
उत्तर - K-2 /गॉडविन ऑस्टिन
Q.भारत का प्राचीन पर्वत है ?
उत्तर - अरावली
Q.माउण्ट एवरेस्ट को नेपाल में कहा जाता है ?
उत्तर - सागरमाथा
Q.माउण्ट एवरेस्ट को चीन में कहा जाता है ?
उत्तर - क्योमोलांग
Q.मुम्बई को नासिक से जोङने वाला दर्रा है ?
उत्तर - थालघाट
Q.भारत का एक मात्र सक्रिय ज्वालामुखी है ?
उत्तर - (बैरन अंडमान में)
Q.भारत की जलवायु है ?
उत्तर - उष्णकटिबंधीय
Q.नये जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है ?
उत्तर - खादर
Q.पुरानी जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है ?
उत्तर - बांगर
Q.कपास की खेती के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मिट्टी है ?
उत्तर -काली मिट्टी
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
Ans-1885 ई.
Q.. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन)
Ans-1905 ई.
Q. मुस्लिम लीग की स्थापना
Ans-1906 ई.
Q.कांग्रेस का बंटवारा
Ans-1907 ई.
Q. होमरूल आंदोलन
Ans1916 ई.
Q.लखनऊ पैक्ट
Ans-दिसंबर 1916 ई.
Q.मांटेग्यू घोषणा
Ans-20 अगस्त 1917 ई.
Q. रौलेट एक्ट
Ans-19 मार्च 1919 ई.
Q. जालियांवाला बाग हत्याकांड
Ans-13 अप्रैल 1919 ई.
Q. खिलाफत आंदोलन
Ans-1919 ई.
Q.हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित
Ans-18 मई 1920 ई.
Q. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन
Ans-दिसंबर 1920 ई.
Q.असहयोग आंदोलन की शुरुआत
Ans-1 अगस्त 1920 ई.
Q.चौरी-चौरा कांड
Ans-5 फरवरी 1922 ई.
Q. स्वराज्य पार्टी की स्थापना
Ans-1 जनवरी 1923 ई.
Q. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन
Ans-अक्टूबर 1924 ई.
Q.साइमन कमीशन की नियुक्ति
Ans-8 नवंबर 1927 ई.
Q.साइमन कमीशन का भारत आगमन
Ans-3 फरवरी 1928 ई.
Q. नेहरू रिपोर्ट
Ans-अगस्त 1928 ई.
Q. बारदौली सत्याग्रह
Ans-अक्टूबर 1928 ई.
Q. लाहौर पड्यंत्र केस
Ans-8 अप्रैल 1929 ई.
Q.कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन
Ansदिसंबर 1929 ई.
Q. स्वाधीनता दिवस की घोषणा
Ans-2 जनवरी 1930 ई.
Q.नमक सत्याग्रह
Ans-12 मार्च 1930 ई. से 5 अप्रैल 1930 ई. तक
Q. सविनय अवज्ञा आंदोलन
Ans-6 अप्रैल 1930 ई.
Q. प्रथम गोलमेज आंदोलन
Ans-12 नवंबर 1930 ई.
Q.गांधी-इरविन समझौता
Ans-8 मार्च 1931 ई.
Q.द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
Ans-7 सितंबर 1931 ई.
Q. कम्युनल अवार्ड (साम्प्रदायिक पंचाट)
Ans-16 अगस्त 1932 ई.
Q.पूना पैक्ट
Ans-सितंबर 1932 ई.
Q.तृतीय गोलमेज सम्मेलन
Ans-17 नवंबर 1932 ई.
Q. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन
Ans-मई 1934 ई.
Q. फॉरवर्ड ब्लाक का गठन
Ans-1 मई 1939 ई.
Q. मुक्ति दिवस
Ans-22 दिसंबर 1939 ई.
Q. पाकिस्तान की मांग
Ans-24 मार्च 1940 ई.
Q.अगस्त प्रस्ताव
Ans-8 अगस्त 1940 ई.
Q. क्रिप्स मिशन का प्रस्ताव
Ans-मार्च 1942 ई.
Q. भारत छोड़ो प्रस्ताव
Ans-8 अगस्त 1942 ई.
Q. शिमला सम्मेलन
Ans-25 जून 1945 ई.
Q. नौसेना का विद्रोह
Ans-19 फरवरी 1946 ई.
Q. प्रधानमंत्री एटली की घोषणा
Ans-15 मार्च 1946 ई.
Q. कैबिनेट मिशन का आगमन
Ans-24 मार्च 1946 ई.
Q. प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस
Ans-16 अगस्त 1946 ई.
Q. अंतरिम सरकार की स्थापना
Ans-2 सितंबर 1946 ई.
Q. माउंटबेटन योजना
Ans-3 जून 1947 ई.
Q. स्वतंत्रता मिली
Ans-15 अगस्त 1947 ई.
Q.विनिवेश कमीशन (स्थापना-1996 ई.) के प्रथम अध्यक्ष थे
►-- जी वी रामकृष्णन ।
Q.भारत में मनीऑर्डर प्रणाली की शुरुआत की गई
►-- 1980 ई. में ।
Q.भारतीय रुपयों का अब तक अवमूल्यन हो चुका है
►-- तीन बार (1949, 1966 एवं 1991 ई. में )
Q.एक रुपए का नोट तथा सिक्के का निर्गमन करता है
►-- वित्त मंत्रालय (भारत सरकार )
Q. करेंसी नोटों (5, 10, 20, 50, 100, 500 तथा 1000 रु.) का निर्गमन करता है
►-- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
Q.20 रु., 100 रु., तथा 500 रु. के नोट छपते हैं
►-- बैंक नोट प्रेस देवास में ।
Q. 10 रु., 50रु., 100 रु., 500 रु., तथा 1000 रु. के नोट छपते हैं
►-- करेंसी नोट प्रेस नासिक में ।
Q. भारत में सिक्का उत्पादन होता है
►-- टकसाल में ।
Q.'नास्डैक' है
►-- अमेरिकी शेयर बाजार ।
Q. भारत का पहला मोबाइल बैंक (लक्ष्मी वाहिनी बैंक) स्थित है
- खरगोन (मध्यप्रदेश) में ।
Q. भारत में पहला तैरता हुआ ATM कोच्ची में खोला गया है
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ।
Q. राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज(NIFTI) की स्थापना की संस्तुति 1991 ई. में की थी
►-- 'फेरवानी समिति' ।
Q.शेयर होल्डरों के स्टॉक पर हुई कमाई को कहते हैं
►-- लाभांश ।
Q. 'बैंको का बैंक' कहा जाता है
►-- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को ।
Q. मुद्रा स्फीति में सबसे अधिक लाभ होता है
►-- लेनदान को ।
Q. भारत में शेयर बाजार का मुख्य नियंत्रक है
►-- SEBI (सेबी)
Q. भारतीय यूनियन ट्रस्ट (UTI) का 30 जुलाई 2007 से नाम बदलकर रखा गया है
►-- एक्सिस बैंक लिमिटेड ।
Q. भारत सरकार ने सबसे पहले 14 बड़े व्यापारिका बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया
►-- 18 जुलाई 1969 ई. ।
Q. सरकार ने पुन: 6 बड़े व्यापारिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया
►-- 15 अप्रैल 1980 ई. को ।
Q. 'न्यू बैंक ऑफ इंडिया' का पंजाब नेशनल बैंक का विलय हुआ
►-- 4 सितंबर 1993 ई. को ।
Q. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मुद्रा विनिमय दर निश्चित की जाती है
►-- मुद्रा आपूर्ति और मांग द्वारा ।
Q. मौर्यवंश के संस्थापक कौन थे? – चन्द्रगुप्त मौर्य
Q.विक्रमाचरित' के लेखक कौन थे? – विल्हण
Q. किस गुप्त शासक के समय हूणों के आक्रमण हुए थे?
– स्कंदगुप्त के शासनकाल में
Q. महात्मा बुद्ध के सम्बन्ध में 'महाभिनिष्क्रमण' का क्या
अर्थ है? – गृहत्याग
Q.किस पुर्तगाली गर्वनर ने 1510 ई. में
कृष्णदेव राय के साथ मित्रता की संधि
की? – अल्मीडा ने
Q. वह भिक्षु कौन था जिसके साथ चन्द्रगुप्त मौर्य दक्षिण
भारत गया था? – भद्रबाहु
Q. भारत का प्रथम तुर्क शासक कौन था? –
कुतुबुद्दीन ऐबक
Q. कांग्रेस ने अपने किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज
की घोषणा की? – लाहौर अधिवेशन
1929 में
Q. सभा एवं सीमित प्रजापति को दो पुत्रियाँ किस
वेद में कही गई है? – अथर्ववेद में
Q. नवाब सिराजुद्दौला और लॉर्ड क्लाइव के बीच
प्लासी का युद्ध किस वर्ष हुआ था? – 1757 ई.
मे
Q.देशबन्धु के नाम से जाने जाते है - सी.आर. दास
Q.फूड एण्ड एग्रीकल्चर आॅर्गनाइजेशन का मुख्यालय है - रोम में।
Q.विटामिन-सी का रासायनिक नाम है - एस्र्कोबिक अम्ल।
Q. ऐंगस्ट्रम किसकी इकाई है - लम्बाई।
Q.भारतीय थल सेना का मुख्यालय है- दिल्ली।
Q.जोग जलप्रपात किस नदी पर है - शराबती।
Q.‘‘पौटेशियम नाइट्रेट‘‘ को जाना जाता है - साल्टपीटर।
Q.भारी जल का रासायनिक सूत्र है - D2o
Q.विश्व की सबसे छोटी नदी उमानंद कहाँ बहती है - असम में।
Q.भारत की प्रथम महिला विदेश सचिव है - चोकिला अय्यर।
Q.विश्व में सर्वाधिक बाॅक्साइट का उत्पादन कहाँ होता है - आस्टेªलिया में।
Q.सौर मंडल में कौनसा ग्रह सबसे चमकीला है - शुक्र।
Q.मिसाइल का जनक किसे कहा गया है - अब्दुल कलाम को।
Q.अशोक किस वंश से संबंधित है - मौर्य वंश से।
Q.प्राकृतिक बंदरगाह कौनसा है- कांडला।
Q.‘लैंड आॅफ राइजिंग सन‘ कहा जाता है - जापान।
Q.कागज की मुद्रा जारी करने वाला पहला देश कौन था - चीन।
Q.गोबी मरूस्थल कहाँ है - मंगोलिया में।
Q. मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है - 10 दिसम्बर को।
Q.भारत द्वारा अंतरिक्ष में स्थापित पहला उपग्रह है - आर्यभट्ट।
भारत की संसद किससे मिलकर बनती है ?
Ans....राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा ।
2. संसद के उच्च सदन को क्या कहते हैं ?
Ans....राज्यसभा
3. संसद के निचले सदन का क्या नाम है ?
Ans....लोकसभा
4. राज्यसभा में अधिक से अधिक सदस्यों की संख्या
कितनी होती है ?
Ans.... 250
5. वर्तमान में राज्यसभा में सदस्यों की संख्या कितनी
है ?
Ans.... 245
6. राज्यसभा में कितने सदस्यों को राष्ट्रपति
मनोनीत करते हैं ?
Ans.... 12
7. राज्यसभा के सदस्यों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा क्या
है ?
Ans....30 वर्ष
Q.संसद का कौन-सा सदन स्थायी होता है जो कभी भंग नहीं होता ?
Ans.... राज्यसभा
*************************************
पुरस्कार एवं सम्मान
*************************************
Q.नोबेल पुरस्कार’ किसकी स्मृति में प्रदान किये जाते हैं?
Ans....अल्फ्रेड नोबल
2. ऑस्कर अवार्ड (Academy Award) पाने वाले प्रथम भारतीय ?
Ans....भानु अथैया
Q.पदमश्री पुरस्कार सम्मान पाने वाली प्रथम भारतीय अभिनेत्री कौन थी?
Ans....नरगिस दत्त
Q.किस वैज्ञानिक को ‘नोबेल शांति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया?
(A) नार्मन बोरलाग (B) एम. एस. स्वामीनाथन (C) एस. चन्द्रशेखर (D) हरगोविन्द खुराना
Ans : (A)
Q.अपने जीवनकाल में भारतरत्न से सम्मानित किये जाने वाले राजपुरुष थे–
(A) लाल बहादुर शास्त्री (B) राजीव गांधी (C) मोरारजी देसाई (D) के. कामराज नाडार
Ans : (C)
Q.इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार किस क्षेत्र में योगदान के लिए प्रदान किया जाता है?
(A) पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान
(B) वन लगाने एवं परती भूमि के विकास में योगदान
(C) अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने एवं संघर्ष करने वाली साहसी महिलाओं को
(D) पत्रकारिता के क्षेत्र में महिलाओं की विशिष्ट उपलबिध के लिए
Ans : (B)
Q.अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने एवं संघर्ष करने वाली महिलाओं को कौन सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
(A) नीरजा भनोट पुरस्कार
(B) टेम्पलटन पुरस्कार
(C) विद्या देवी पुरस्कार
(D) वीरांगना पुरस्कार
Ans: (A)
Q.अंतर्राष्ट्रीय रूप से दिया जाने वाला पुरस्कार, एबेल पुरस्कार, निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्र में जीवन–कालिक उपलबिध के लिए प्रदान किया जाता है?
(A) पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण
(B) आयुर्विज्ञान (चिकित्सा–विज्ञान)
(C) गणित
(D) जैव प्रौधोगिकी एवं जीन इंजीनियरी
Ans : (C)
Q.एशिया महाद्वीप से पहला नोबेल पुरस्कार निम्न में से किसे प्रदान किया गया था?
(A) सी. वी. रमन (B) ली जान वी (C) रवीन्द्रनाथ टेगोर (D) ह्यू विन
Ans : (C)
Q.‘रेमन मैग्सेसे’ पुरस्कार निम्न में से किस देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति की स्मृति में वर्ष 1957 से प्रदान किया जा रहा है? (A) थाईलैंड (B) मालदीव (C) इंडोनेशिया (D) फिलीपीन्स
Ans : (D)
Q. वर्ष 1991 में स्थापित ‘सरस्वती सम्मान’ निम्न में से कौन–सी संस्था द्वारा प्रदान किया जाता है?
(A) भारतीय जीवन बीमा निगम
(B) के. के. बिड़ला फाउंडेशन
(C) मानव संसाधन मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय
Ans : (B)
Q. के. के. बिड़ला फाउंडेशन निम्न में से कौन सा पुरस्कार प्रदान नहीं करता?
(A) मूर्तिदेवी पुरस्कार (B) व्यास सम्मान (C) वाचस्पति पुरस्कार (D) बिहारी पुरस्कार
Ans : (A)
Q.‘मूर्तिदेवी साहित्य पुरस्कार’ किसे द्वारा शुरू किया गया?
(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय, केन्द्रीय सरकार (B) साहित्य अकादमी
(C) भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट (D) भारतीय विधा भवन
Ans : (C)
Q.साहित्य क्षेत्र में ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाली प्रथम महिला–
(A) आशापूर्णा देवी (B) सुभद्रा कुमारी चौहान (C) अमृता प्रीतम (D) महादेवी वर्मा
Ans : (A)
Q. भारत रत्न अलंकरण सर्वप्रथम किसे प्रदान किया गया?
(A) एस. राधाकृष्णन को (B) सी. वी. रमन को
(C) सी. राजगोपालाचारी को (D) जवाहरलाल नेहरू को
Ans : (C)
Q. निम्नांकित में से कौन–सा नोबेल पुरसकार विजेता भारतीय नागरिक नहीं था?
(A) सुब्रह्मण्यम चन्द्रशेखर (B) सी. वी. रमन (C) मदर टेरेसा (D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
Ans : (A)
Q. निम्न में से किसे नोबेल पुरस्कार प्रदान नही किया गया है?
(A) सी. वी. रमन (B) एच. जे. भाभा (C) आर. एन. टैगोर (D) मदर टेरेसा
Ans : (B)
Q. इकबाल सम्मान मध्य प्रदेश में किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?
(A) राष्ट्रीय एकता (B) साम्प्रदायिक सदभावना (C) शौर्य (D) रचनात्मक उर्दू लेखन
Ans : (D)
**************************************
Q.सर्वोच्च न्यायालय के सबसे पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे-
- हीरा लाल जे कनिया
Q. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का कार्यकाल होता है-
- 65 उम्र तक
Q.सर्वोच्च नयायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है-
- राष्ट्र पति
Q.उच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश कौन थी-
- अन्ना चंडी
Q.उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है-
- राष्ट्र पति
Q.सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश कौन बनी थी-
Ans.... फातिमा बीबी
Q. कौनसे न्यायाधीश सर्वाधिक अवधि तक रहे-
Ans....वाई वी चंद्रचूड
Q.भारत एक गणतंत्र है, इसका अर्थ है–
@ सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है
@भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है
Ans....भारत में वंशानुगत शासक नहीं है*
@भारत राज्यों का एक संघ है
Q.संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त शब्द ‘सेक्युलर’ (Secular) का अर्थ है–
Ans....सभी नागरिकों को धर्म एवं उपासना की स्वतंत्रता
Q.संविधान सभा द्वारा अन्तिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद तथा अनुसूचियाँ हैं?
Ans....395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियाँ
Q.वर्तमान समय में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ हैं?
Ans....395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ
Q.वर्तमान में भारतीय संविधान में धाराओं की कुल संख्या है–
Ans....395
Q.संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि इण्डिया अर्थात् ‘भारत राज्यों का एक संघ होगा’?
Ans.... अनुच्छेद– 1
Q. संविधान के अनुच्छेद– 1 में भारत को क्या कहा गया है?
Ans....राज्यों का संघ
Q.कांग्रेस ने अपने किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज
की घोषणा की?
Ans....लाहौर अधिवेशन 1929 में
Q.सभा एवं समिति प्रजापति को दो पुत्रियाँ किस
वेद में कही गई है?
Ans....अथर्ववेद में
Q.नवाब सिराजुद्दौला और लॉर्ड क्लाइव के बीच
प्लासी का युद्ध हुआ था?
Ans....1757 ई. में
Q.फूड एण्ड एग्रीकल्चर आॅर्गनाइजेशन का मुख्यालय है Ans....रोम में।
Q.विटामिन-सी का रासायनिक नाम है
Ans....एस्कॉर्बिक एसिड
Q.ऐंगस्ट्रम किसकी इकाई है Ans....लम्बाई
Q.भारतीय थल सेना का मुख्यालय है Ans....दिल्ली
Q. जोग जलप्रपात किस नदी पर है
Ans....शराबती नदी पर
Q. ‘‘पौटेशियम नाइट्रेट‘‘ को जाना जाता है
Ans....साल्टपीटर।
Q.भारी जल का रासायनिक सूत्र है Ans....D2o
Q.विश्व की सबसे छोटी नदी उमानंद कहाँ बहती है Ans....असम में।
Q. विश्व में सर्वाधिक बाॅक्साइट का उत्पादन कहाँ होता है
Ans....ऑस्ट्रेलिया में
Q. मिसाइल का जनक किसे कहा गया है
Ans....अब्दुल कलाम को।
Q. अशोक किस वंश से संबंधित है Ans....मौर्य वंश से।
Q.प्राकृतिक बंदरगाह कौनसा है Ans....कांडला।
Q.‘लैंड आॅफ राइजिंग सन‘ कहा जाता है Ans....जापान।
Q. कागज की मुद्रा जारी करने वाला पहला देश कौन था Ans....चीन।
Q.गोबी मरूस्थल कहाँ है Ans....मंगोलिया में।
Q.मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है
Ans.... 10 दिसम्बर को।
Q.भारत द्वारा अंतरिक्ष में स्थापित पहला उपग्रह है - Ans....आर्यभट्ट।
Q.ग्लोबल–500 पुरस्कार प्रदान किया जाता है–
Ans.... पर्यावरण प्रतिरक्षा हेतु
Q.‘मूर्तिदेवी साहित्य पुरस्कार’ किसे द्वारा शुरू किया गया?
(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय, केन्द्रीय सरकार (B) साहित्य अकादमी
(C) भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट (D) भारतीय विधा भवन
Ans : (C)
Q.कौन–सा संगठन ‘कलिंग पुरस्कार’ प्रदान करता है?
Ans....यूनेस्को
Q.‘कलिंग पुरस्कार’ किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
Ans....विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए
Q. ‘द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाता है–
Ans.... खेलकूद में उत्कृष्ट प्रशिक्षण हेतु
Q.साहित्य क्षेत्र में ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाली प्रथम महिला–
Ans.... आशापूर्णा देवी
Q. भारत रत्न अलंकरण सर्वप्रथम किसे प्रदान किया गया?
Ans....सी. राजगोपालाचारी को
Q. निम्नांकित में से कौन–सा नोबेल पुरसकार विजेता भारतीय नागरिक नहीं था?
Ans....सुब्रह्मण्यम चन्द्रशेखर
Q. निम्न में से किसे नोबेल पुरस्कार प्रदान नही किया गया है?
Ans....एच. जे. भाभा
Q. ‘स्वर्ण कमल पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
Ans....सिनेमा
Q. विस्डेन ‘भारतीय शताब्दी की क्रिकेटर पुरस्कार किसको दिया गया था?
Ans.... कपिल देव
Q. अर्थशास्त्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में नोबेल पुरस्कार किस वर्ष से दिये जा रहे हैं?
Ans....1901
Q. अर्थशास्त्र के लिए नोबोल पुरस्कार 1967 में स्थापित किया गया था, परन्तु सर्वप्रथम पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया?
Ans.... 1969
Q.खेलों के लिए दिये जाने वाले अर्जुन पुरस्कार की राशि 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
Ans....3 लाख
Q.कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य है–
Ans.... कमजोर वर्गों के कल्याण का प्रबन्ध करना
Q.वर्तमान समय में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ हैं?*
Ans....395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियाँ
Q.संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि इण्डिया अर्थात् ‘भारत राज्यों का एक संघ होगा’?
Ans....अनुच्छेद– 1
Q.संविधान के अनुच्छेद– 1 में भारत को क्या कहा गया है?
Ans.... राज्यों का संघ
अगला पृष्ठ(Next Page) पिछला पृष्ठ(Back Page)
और ज्यादा जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे-----
करेंट अफेयर्स (राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम की नवीनतम जानकारी)
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर(विविध)
ऑनलाइन वर्क कैसे प्राप्त करें
सामान्य अंक गणित विथ सिंपल ट्रिक्स
महत्वपूर्ण वेबसाइट(महत्वपूर्ण संस्थाओं के वेब एड्रेस)
सामान्य अध्ययन (भारतीय,संविधान,इतिहास,भूगोल,अर्थव्यव्स्था, विज्ञान् आदि का विषय वार सामग्री)